श्रावस्ती महोत्सव – 2018
जनपद श्रावस्ती में “श्रावस्ती महोत्सव – वर्ष 2018” बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती निकट चाइना मंदिर चक्रभण्डार में दिनांक 24.02.2018 से 26.02.2018 के मध्य आयोजित हो रहा है| श्रावस्ती महोत्सव का उद्देश्य जनपद श्रावस्ती प्राकृतिक-नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण ऐतिहासिक एवं पुरातत्विक महत्व का स्थल है,जिसको संरक्षित कर विकसित करने का नेतृत्व व सहयोग प्रदान करना, जिससे जनपद श्रावस्ती के धरोहर की रक्षा हो, यहा की कला जीवित रहे,साथ ही आम लोगो को प्रचुर रोजगार मिले।
पर्यटन विकास एवं पर्यटकों को आकर्षित करने वाली विभिन्न प्रकार के सामाजिक,शैक्षिक,सांस्कृतिक एवं चरित्र निर्माण सम्बंधी कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता एवं अन्य क्षेत्र की विभिन्न विधाओं लोककलाओं सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व की जानकारियों से परिचित कराने के साथ-साथ पर्यटन स्थलों के विकास के समानान्तर विभिन्न क्षेत्रों में जन-सामान्य को रोजगार स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना एवं रोजगार स्थापित कर सम्मानजनक जीवन यापन का अवसर प्रदान करना है ।