पक्की कुटी
पक्की कुटी महेट क्षेत्र में पाये गये सबसे बड़े टीले में से एक है। इसकी पहचान अंगुलीमाल स्तूप (गुफा) के अवषेष के रूप में की गयी है। जिसका जिक्र प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान एवं हवेनसांग द्वारा भी किया गया है तथा कनिंगघम द्वारा भी किया गया है। जबकि कुछ अन्य विद्वान इसका सम्बन्ध बुद्ध के सम्मान में बनाये गये विधि कक्ष के अवषेष से बताते है। माना जाता है कि इसका निर्माण प्रसेनजीत द्वारा किया गया था। बाद में इस संरचना में बहुत से परिवर्तन हुआ और नयी चीजे भी जोड़ी बयी । यह आयताकार आधार पर बना हुआ है बरमदार स्तूप प्रतीत होता है। खुदाई के दौरान ढ़ाचें में स्तम्भों और नालियो के सहयोग से संरक्षित करने की कोषिष की गयी थी। अवषेष ढ़ांचे की संरचना का सामान्य प्रारूप विभिन्न कालों में हुए निर्माण कार्यों के अवषेषों को प्रदर्षित करता है जिसमें सबसे प्राचीन कुषाण से सम्बन्धित माने जा सकते है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
सड़क के द्वारा
Shravasti is well connected to the rest of Uttar Pradesh by roadways. The nearest mega terminus is at Gonda that is 50 kilometers from the downtown Shravasti. Gonda in turn is well connected by bus to cities like Lucknow, Bareilly, Kanpur, Allahabad, Agra and Mathura. Both Uttar Pradesh State Road Transport Corporation as well as Private players operates these buses